रामगढ़ : सिविल सजर्न डॉ प्रदीप कुमार पांडेय बुधवार को सीटी नर्सिग होम पहुंचे. सीएस डॉ पांडेय ने नर्सिग होम में उपस्थित डॉ जितेंद्र प्रसाद गुप्ता से स्वास्थ्य संबंधी पूछताछ की. इस दौरान सुकरीगढ़ा की गर्भवती महिला प्रियंका देवी (पति पिंटू प्रजापति) के प्रसव के संबंध में भी पूछताछ की. इस संबंध में सीएस डॉ पांडेय ने बताया कि नर्सिग होम के संचालन से संबंधित संसाधन में कमी है. नर्सिग होम के प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. संतोषजनक जवाब नहीं आने पर विभाग द्वारा प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
उन्होंने कहा कि एक फरवरी से 24 घंटे सदर अस्पताल में एक गार्ड प्रतिनियुक्त किया जायेगा, जो मरीज व आम लोगों के आने जाने पर रिकार्ड का संग्रह करेगा. इससे सदर अस्पताल से निजी नर्सिग होम में ले जाकर प्रसव कराने सहित अन्य गतिविधियों पर अंकुश लगेगा.