25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची रोड स्टेशन में तोड़फोड़

गोमो-बरकाकाना पैसेंजर 1:30 घंटे लेट रामगढ़: रांची रोड रेलवे स्टेशन में बीती रात तोड़फोड़ की घटना हुई. स्टेशन में तोड़फोड़ की घटना के कारण गोमो-बरकाकाना पैंसेजर ट्रेन नंबर 53359 लेट हुई. इस बावत रांची रोड स्टेशन प्रबंधन आरएन खलखो ने कंट्रोलर बरकाकाना को लिखित शिकायत की है. आवेदन में कहा गया है कि वह अपनी […]

गोमो-बरकाकाना पैसेंजर 1:30 घंटे लेट
रामगढ़: रांची रोड रेलवे स्टेशन में बीती रात तोड़फोड़ की घटना हुई. स्टेशन में तोड़फोड़ की घटना के कारण गोमो-बरकाकाना पैंसेजर ट्रेन नंबर 53359 लेट हुई. इस बावत रांची रोड स्टेशन प्रबंधन आरएन खलखो ने कंट्रोलर बरकाकाना को लिखित शिकायत की है.
आवेदन में कहा गया है कि वह अपनी ड्यूटी में थे. उनके साथ पोर्टर सचिन कुमार, बैरा मुंडला व वरीय लिपिक एके पांडेय स्टेशन में थे. इसी बीच शक्तिपुंज एक्सप्रेस नंबर 11448 के 21.28-21.30 बजे जाने के बाद 4-5 लोग स्टेशन में अज्ञात लोग आये और तोड़फोड़ करने लगे. इस दौरान उन लोगों ने स्टेशन के कंट्रोल,गेट व ऑटो टेलीफोन, माइक व्यवस्था, पुरुष व महिला वेटिंग रूम का दरवाजा का शीशा आदि को तोड़ दिया. स्थानीय पुलिस के आने के बाद पूछताछ में रामाशंकर सिंह, मनोज, कारू सिंह व अन्य का नाम शामने आया है.
कंट्रोलर से आवश्यक कार्रवाई की मांग की गयी है. इधर रामानगर निवासी रामाशंकर सिंह ने रामगढ़ थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि वह अपने बेटा शिवेश कुमार को हावड़ा से आने पर रिसीव करने रांची रोड स्टेशन पहुंचा था. पार्किंग देकर आगे बढ़ा था कि इसी बीच धर्मा साव, विक्की साव पिता भुटका साव, कपिल महतो व 8-9 लोग तलवार, लोहा का रड आदि से मारने लगे. इससे बचने के लिए अंदर गया, तो उन लोगों ने स्टेशन पर धक्का मुक्की व मारपीट कर वेटिंग रूम का शीशा व टेलीफोन आदि तोड़ दिया. उन लोगों ने मेरे पर्स से 5000 रुपया व मोबाइल भी छीन लिया. पुलिस से कानूनी कारवाई की मांग की है. पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें