Advertisement
पतरातू बीडीओ से लेवी मांगनेवाले दो गिरफ्तार
भुरकुंडा : पतरातू बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप से मोबाइल पर माओवादी के नाम से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगनेवाले दो अपराधियों को भुरकुंडा पुलिस ने धर-दबोचा है. पकड़े गये अपराधी विजय सेन उर्फ बेबू व विनोद मुंडा भुरकुंडा थाना क्षेत्र के सौंदा बस्ती डुंगरी टोला के रहनेवाले हैं. जबकि तीसरा अपराधी राकेश सिंह उर्फ तेरस […]
भुरकुंडा : पतरातू बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप से मोबाइल पर माओवादी के नाम से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगनेवाले दो अपराधियों को भुरकुंडा पुलिस ने धर-दबोचा है. पकड़े गये अपराधी विजय सेन उर्फ बेबू व विनोद मुंडा भुरकुंडा थाना क्षेत्र के सौंदा बस्ती डुंगरी टोला के रहनेवाले हैं.
जबकि तीसरा अपराधी राकेश सिंह उर्फ तेरस सिंह उर्फ भारती पांकी (पलामू) का रहने वाला है. राकेश ही इस गिरोह का मुख्य सरगना है. इसे गिरोह में और भी सदस्य हैं. पकड़े गये अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस उन लोगों को सरगर्मी से तलाश रही है. ये अपराधी संगठित तरीके से फरजी सिम के जरिये अधिकारियों को माओवादी के नाम पर डरा कर लेवी के रूप में मोटी रकम वसूलने का काम करते थे. इसी क्रम में बीडीओ पतरातू से 26 जुलाई को पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी थी. चार अगस्त तक बीडीओ को कई बार फोन कर धमकाया गया. बीडीओ ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस से की थी.
इसके बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपराधियों को शनिवार को पकड़ लिया. पूछताछ के क्रम में अपराधियों ने स्वीकार किया कि इसके पूर्व पतरातू के एक वन अधिकारी से एक लाख सहित ठेकेदार व अन्य लोगों से पैसा वसूल चुके हैं. डीएसपी वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि पकड़े गये अपराधी माओवादियों का ड्रेस पहन कर खौफ फैलाने का काम करते थे. अपराधियों के पास से माओवादियों से संबंधित पोस्टर भी मिले हैं.
उन्होंने बताया कि सरगना राकेश का ससुराल पतरातू में है. अपराधियों को पकड़ने वाली टीम में भुरकुंडा थाना प्रभारी अशोक कुमार समेत कई थानों की पुलिस शामिल थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement