रामगढ़ : जिला परिवहन पदाधिकारी रामगढ़ संजीव कुमार के नेतृत्व में एक अगस्त को शहर में निजी व व्यवसायिक चार पहिया वाहनों की कागजातों की जांच की गयी. वाहनों को पकड़ने के लिए शहर के छावनी परिषद मैदान के बाहर पुलिस की तैनाती की गयी थी. यातायात पुलिस के अनि मुद्रिका सिंह व जवानों ने वाहनों की धड़पकड़ की. पकड़े गये वाहनों को छावनी फुटबॉल मैदान में खड़ा किया गया. इसके बाद एक-एक कर वाहनों के कागजातों की जांच की गयी. जिन वाहनों के कागजात सही पाये गये उनको छोड़ दिया गया. इस दौरान मोटरसाईकिल के कागजातों की जांच भी की गयी. इस संबंध में डीटीओ संजीव कुमार ने पूछे जाने पर बताया कि परिवहन विभाग द्वारा इस तरह का अभियान लगातार चलाया जायेगा.
उन्होंने कहा कि इंश्यूरेंश, ड्राईविंग लाइसेंस, वाहन का रजिस्ट्रेशन, फिटनेश, परमीट का पेपर ठीक रखना होगा. उन्होंने बताया कि एक अगस्त को 22 वाहनों का चालान काटा गया है. अभियान के क्रम में 22 वाहनों पर लगभग 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.