Advertisement
बच्चे को जन्म देने के दो दिन बाद चल बसी बिन ब्याही मां
घाटोटांड़ : बच्चे के जन्म के दो दिन बाद एक बिन ब्याही मां कविता की मौत हो गयी़ मां के निधन के बाद बिन मां -बाप के बच्चे को उसके नाना-नानी रखे हुए हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक केदला भूगर्भ परियोजना में कार्यरत भगवान मांझी की पुत्री कविता कुमारी का प्रेम प्रसंग हुरदाग निवासी सोहन […]
घाटोटांड़ : बच्चे के जन्म के दो दिन बाद एक बिन ब्याही मां कविता की मौत हो गयी़ मां के निधन के बाद बिन मां -बाप के बच्चे को उसके नाना-नानी रखे हुए हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक केदला भूगर्भ परियोजना में कार्यरत भगवान मांझी की पुत्री कविता कुमारी का प्रेम प्रसंग हुरदाग निवासी सोहन राम के पुत्र रिंकू राम के साथ पिछले एक वर्ष से चल रहा था. युवती के गर्भवती होने पर मामला उजागर हुआ.
मामला उजागर होने के बाद रिंकू राम युवती से शादी करने में आना-कानी करने लगा. इसे लेकर पंचायत बुलायी गयी. पंचायत में रिंकू व उसके माता-पिता युवती से शादी कर उसे अपनाने को राजी हो गये. परंतु कुछ लोगों के बहकावे में आकर कविता ने युवक व उसके घर वालों पर अविश्वास जताते हुए उनके खिलाफ वेस्ट बोकारो ओपी में मुकदमा दर्ज करा दिया. इसमें रिंकू राम, उसके पिता सोहन राम व मां जगनी देवी को नामजद अारोपी बनाया गया.
प्राथमिकी में रिंकू पर शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया गया. इस मामले में रिंकू सहित उसके माता-पिता जेल गये. कुछ दिन जेल में रहने के बाद उसके पिता सोहन राम व मां जगनी देवी बेल पर छुट कर आ गये. िरंकू राम अभी भी जेल में है. इसी बीच कविता ने 16 जुलाई को रामगढ़ के एक निजी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया. प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा को अस्पताल से छुट्टी करा कर युवती के मां-बाप अपने घर लाये.
यहां एक दिन बाद उसकी तबीयत खराब हो गयी. तबीयत बिगड़ते देख घर वाले उसे ईलाज के लिए रांची ले गये. जहां ईलाज के दौरान 19 जुलाई की शाम उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि बच्चे को जन्म देने के बाद उसके लालन-पालन को लेकर कविता काफी तनाव में थी. कमजोरी व तनाव के कारण उसकी मौत हो गयी. शव को देर रात केदला लाया गया. शव का अंतिम संस्कार स्थानीय चुटुआ नदी घाट पर किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement