भदानीनगर : चोरधरा स्थित फुटबॉल मैदान में पंचायतवासियों की बैठक मुखिया बंदी देवी की अध्यक्षता में हुई. संचालन पंसस पुष्पा एक्का ने किया. बैठक में वृद्धा पेंशन, जनवितरण प्रणाली, स्वयं सहायता समूह, प्रधानमंत्री आवास योजना, विधवा पेंशन आदि मुद्दों पर चर्चा की गयी.
बैठक में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत नियमित राशन मुहैया कराने की मांग की गयी. बैठक में राउमवि चोरधरा, नव प्राथमिक विद्यालय धूमनटांड़, शिशु विकास विद्यालय लपंगा, नव प्रावि तुरी टोला में 13 वें व 14 वें वित्त आयोग योजना के तहत बेंच-डेस्क, आलमीरा उपलब्ध कराने पर खुशी जाहिर की गयी.
बैठक में डीलरों द्वारा राशन वितरण में अनियमितता बरतने पर इसकी शिकायत अधिकारियों से करते हुए लाइसेंस रद्द कराने पर सहमति बनी. बैठक में अखिलेश टोप्पो, अरुण उरांव, डॉ आरएन सरकार, सुरेश बेदिया, राजेंद्र साव, राजेंद्र बेदिया, सुकरा उरांव, सोमा उरांव, भगत बेदिया, उमेश बेदिया, परमेश्वर उरांव, अशोक साव, राजू साव, सावित्री देवी, कलावती देवी, मुन्नी देवी, भौमरी देवी, रीता देवी व संगीता कुमारी मौजूद थे.