मगनपुर : रामगढ़-बोकारो मार्ग के संधवय घाटी के समीप कोयला लदा ट्रक पलट गया. इसमें चालक सिकंदर यादव व उप चालक पुनीचंद कुमार घायल हो गये. बताया जाता है कि ट्रक धनबाद से कोयला लोड कर रामगढ़ जा रहा था.
इस बीच संधवय घाटी में असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया गया.