गिद्दी (हजारीबाग) : पिछले दिन रैलीगढ़ा में हुई मारपीट के मुद्दे को लेकर शनिवार को रैलीगढ़ा शिव मंदिर के प्रांगण में पंचायत हुई. पंचायत में सुरक्षा प्रहरी ललन सिंह व कांग्रेसी नेता शंकर टुडू से घटना की जानकारी ली गयी. इसके बाद अजय भुइयां व सन्नी ने भी अपनी बातों को पंचायत में रखा.
पंचायत में दो पक्षों की बातें सुनने के बाद आपस में सुलह करा दिया गया. पंचायत में घायल सुरक्षा प्रहरी का समुचित इलाज व उनकी मोटरसाइकिल मरम्मत के लिए अजय भुइयां व सन्नी से चार हजार रुपये हर्जाना के रूप में लिया गया. पंचायत में तय हुआ इसका सुलहनामा गिद्दी पुलिस को भी दे दी जायेगी.
पंचायत में राजकुमार लाल, गोविंद राम भुइयां, चंदन, गंगा राम भुइयां, दयाशंकर मिश्र, महेंद्र नायक, संतोष भुइयां, सागर मुंडा, दिलीप सिंह, राजेंद्र यादव, टिकवा बेदिया, विकास ओझा, उपमुखिया अरविंद कुमार, मिलू भुइयां, सतीश भुइयां, सिकंदर आदि उपस्थित थे.