घाटोटांड़ : वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र की सीसीएल परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना में चोरों का आतंक बढ़ गया है. चोर आये दिन गिरोह बना कर परियोजना में आते हैं और सुरक्षाकर्मियों को चुनौती देकर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं.
इसे रोकने में पुलिस व सुरक्षा विभाग विफल रहा है. सुरक्षा विभाग के लोग सुरक्षाकर्मियों व संसाधन का रोना राते हैं, तो स्थानीय पुलिस चोरों पर दबिश नहीं बना पाती है. चोरों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे सुरक्षाकर्मियों को कब्जे में कर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं.
दो दिन पहले चोरों ने परेज पूर्वी परियोजना के वर्कशॉप में धावा बोल दिया था. मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मी होमगार्ड के जवान किशोरी प्रसाद मेहता व धनेश्वर मेहता को कब्जे में कर सेंधमारी करने लगे. इसी बीच वहां सुरक्षा विभाग का गश्ती दल पहुंच गया.
इसके बाद चोर भाग गये. सुरक्षाकर्मियों के मुताबिक, उस रात चोरों ने कई ग्रुप बना कर वर्कशॉप व खदान में चोरी के लिए धावा बोलते रहे. इससे पहले चोरों ने एक कमरे का दरवाजा तोड़ कर उसमें रखे मोटर की चोरी कर ली. लेकिन इस संबंध में आज तक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है.