21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहुमत के बाद भी राज्य का विकास नहीं : बाबूलाल

झाविमो का जनचेनता सह मिलन समारोह संपन्न समर्थकों के साथ राजीव जायसवाल झाविमो में शामिल रामगढ़ : झारखंड विकास मोरचा का जनचेतना सह मिलन समारोह छावनी फुटबॉल मैदान में 28 मई को संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गोविंद बेदिया व संचालन जिला महासचिव विजय जायसवाल ने किया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि झाविमो के […]

झाविमो का जनचेनता सह मिलन समारोह संपन्न
समर्थकों के साथ राजीव जायसवाल झाविमो में शामिल
रामगढ़ : झारखंड विकास मोरचा का जनचेतना सह मिलन समारोह छावनी फुटबॉल मैदान में 28 मई को संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गोविंद बेदिया व संचालन जिला महासचिव विजय जायसवाल ने किया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि झाविमो के केद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी मौजूद थे. इस मौके पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राजीव जायसवाल अपने ऊर्जावान समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल हुए हैं. इससे पूरे प्रदेश में पार्टी को मजबूती व ताकत मिलेगी. उन्होंने कहा कि वे रामगढ़ को बहुत नजदीक से जानते हैं. यहां की समस्याओं से अवगत हूं. उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण के 15 वर्ष के बाद भी गरीबी, अशिक्षा, पिछड़ापन से लोगों को निजात नहीं मिला है. राज्य की जनता के सामने अंधकार है.
लोग इससे निजात दिलाने के लिए छटपटा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूर्ण बहुमत संपूर्ण विकास व सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ सता में आयी बीजेपी को बहुमत से भी संतोष नहीं हुआ. सता में बैठे लोगों ने झाविमो के छह विधायकों को दिल्ली में माला पहना कर अपनी पार्टी में शामिल करा लिया. इसका मामला कोर्ट व विधानसभा में चल रहा है. उन्होंने कहा कि पहले कहा जाता था कि बहुमत नहीं होने से विकास नहीं हो रहा है.
लेकिन पूर्ण बहुमत की बीजेपी की सरकार ने डेढ साल में पूरे राज्य के गरीबों को अनाज मुहैया नहीं करा पायी है. काला धन, महंगाई आदि वादों पर जनता का ध्यान हटाने के लिए सम्प्रदायिक माहौल बनाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष दो करोड़ रोजगार देने के वादे के साथ सता में आयी बीजेपी के शासन में छोटे-छोटे उद्योग बंद हो रहे हैं. रोजगार की स्थिति काफी दयनीय होती जा रही है. यह सब सरकार की गलत नीतियों के कारण हो रहा है.
हजारों समर्थकों के साथ पैदल मार्च कर पहुंचे राजीव
इससे पूर्व अपने भारी समर्थकों के साथ राजीव जायसवाल पैदल मार्च कर छावनी फुटबॉल मैदान स्थित समारोह स्थल तक पहुंचे. सभी जिला मैदान में एकत्रित हुए. यहां से चट्टी बाजार, झंडा चौक, मेन रोड होते हुए सुभाष चौक पहुंचे. सुभाष चौक पर माल्यापर्ण कर गाजे-बाजे के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचे. इस दौरान उनके समर्थकों द्वारा जम कर नारेबाजी की जा रही थी.
राजीव जायसवाल बाजे-गाजे के साथ अपने सर्थकों के साथ समारोह स्थल पर पहुंचे. मौके पर नुनूलाल मरांडी, दुर्गाचरण प्रसाद, नरेश मुंडा, सुरेश महतो, अजीत गुप्ता, सरोज सिंह, संतोष कुमार, सचिदानंद प्रसाद, प्रो शैलेंद्र कुमार, संपति देवी, मुख्तार अंसारी, जिलानी खान, रोबीन गुप्ता, संदीप जायसवाल, घनश्याम प्रसाद, सुनीता देवी, बबीता देवी, प्रकाश राम, महेंद्र सिंह, सौरभ कुमार, नरेंद्र गुप्ता, अंकित सिंह, परमजीत सिंह, सुनील चक्रवर्ती सहित काफी संख्या में महिला-पुरुष शामिल थे.
15 वर्ष की गुंडागर्दी के राज को समाप्त किया जायेगा : राजीव जायसवाल
जनचेतना सह मिलन समारोह को संबोधित करते हुए राजीव जायसवाल ने कहा रामगढ़ जिले के लिए यह समारोह मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि स्कूली जीवन से वे आजसू पार्टी से जुड़े और पार्टी को मजबूती देने का काम किया. 12 वर्षो तक पार्टी के लिए पूरे तन, मन से काम किया. इसके बदले पार्टी को एक छोटे चुनाव में लड़ना नागवार गुजरा. बिना कारण बताये निष्काषित किया. जनता के हक की लड़ाई के लिए इस तरह का गुनाह बार-बार करेंगे.
उन्होंने कहा कि 15 वर्ष में कितना विकास हुआ है और किसका हुआ जनता जानती है. यहां ठेकेदारी का विकास हुआ है. उन्होंने कहा 15 वर्षों के गुंडागर्दी का राज को तोड़ने का काम किया जायेगा. गुंडागर्दी के विरोध में बोलनेवाले पर एफआइआर दर्ज किया जाता है. लेकिन हम डरनेवाले नहीं हैं. समारोह को झाविमो के केद्रीय महासचिव सुनील साहू, चंद्रनाथ भाई पटेल, शिवलाल महतो व अन्य ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें