Advertisement
पैसे का दुरुपयोग नहीं करें लाभुक
रामगढ़ : मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति ग्राम योजना के तहत जिले के चयनित छह गांवों के लाभुकों को योजना की जानकारी देने के लिए कार्यशाला का आयोजन जिला कल्याण विभाग द्वारा किया गया. कार्यशाला रामगढ़ चयनित प्रखंड सभागार में किया गया. कार्यशाला का उदघाटन उपायुक्त ए दोड्डे ने किया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि इस […]
रामगढ़ : मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति ग्राम योजना के तहत जिले के चयनित छह गांवों के लाभुकों को योजना की जानकारी देने के लिए कार्यशाला का आयोजन जिला कल्याण विभाग द्वारा किया गया.
कार्यशाला रामगढ़ चयनित प्रखंड सभागार में किया गया. कार्यशाला का उदघाटन उपायुक्त ए दोड्डे ने किया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि इस योजना के तहत लाभुक को सरकार द्वारा दो लाख रुपये दिया जा रहा है. इस पैसे से अपने और अपने परिवार के जीविकोपार्जन के लिए रोजगार प्रारंभ करेंगे. रोजगार प्रारंभ करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि अपने साथ-साथ कुछ और लोगों को रोजगार इससे मिल सके. उन्होंने कहा कि साथ ही महिला स्वयं सहायता समूह को भी इस योजना के तहत एक लाख रुपये दिया जा रहा है.
इससे महिला समूह अपने समूह के साथ-साथ अन्य महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का कार्य करेंगे. सरकार द्वारा दी गयी राशि का सदुपयोग कर अपने तथा अपने गांव को आगे बढ़ायें. उपायुक्त ने कहा कि अगर इस राशि का कोई दुरुपयोग करता है तो उस पर कार्रवाई की जायेगी. जिला कल्याण पदाधिकारी रमेश चौबे, एलडीएम जितेंद्र सिन्हा, जिला मत्स्य पदाधिकारी ने भी लोगों को कई जानकारियां दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement