युवा संकल्प पखवारा का आयोजन
रामगढ : झारखंड स्पोर्ट्स फाउंडेशन वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर युवा संकल्प दिवस पखवारा का आयोजन किया गया. युवा संकल्प पखवारा के तहत सोमवार को हजारों लोग जिला मैदान में जमा हुए. इस दौरान युवाओं द्वारा हिप-हिप र्हुे का नारा लगाया.
कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व राष्ट्रीय गीत सामूहिक रूप से गाकर शुरू की गयी. सुबह से ही जिला के विभिन्न गांव, कस्बा से युवाओं की टोली जिला मैदान में जुटने लगी थी. जिला मैदान से आते ही पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने उपस्थित युवाओं को ऊर्जावान किया. मौके पर पूर्व उप-मुख्यमंत्री श्री महतो ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने युवा शक्ति की सोच को ऊर्जा दी है.
युवाशक्ति की मदद से ही राज्य व देश की तकदीर बदली जा सकती है. श्री भूटिया ने कहा कि झारखंड वेलफे यर फाउंडेशन राज्य के युवाओं को जोड़ने का काम कर रही है.
श्री महतो के साथ प्रसिद्ध फुटबॉलर बाइचुंग भुटिया, विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी, फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय सिंह, रौशनलाल चौधरी, प्रवीण प्रभाकर, योगेंद्र महतो, विजय साहू, मनोज कुमार महतो, राजीव जायसवाल, तिवारी महतो, कमलेश सिंह, परमेश्वर महतो, कलावती देवी मुख्य रूप से उपस्थित थे.