सौंदा डी-पतरातू मुख्य मार्ग धंसा, परेशानी
– कुमार आलोक –
भुरकुंडा : सौंदा डी-पतरातू मुख्य मार्ग गुरुवार को धंस गया. सड़क के ठीक किनारे बड़ा होल बन गया है. इसमें से धुआं निकल रहा है. यह सड़क पिछले कई वर्षो से आग की चपेट में थी.
सड़क के बीच में वर्षो से दरारें पड़ी हुई थी. फिलहाल इस सड़क को बंद कर दिया गया है. इसके बगल से एक अस्थायी डायवर्सन बनाया गया है. इससे यातायात हो रहा है. सड़क धंसने की सूचना पाकर पतरातू के सीओ राजेश कुमार, भुरकुंडा थाना प्रभारी एसएन सिंह समेत स्थानीय सीसीएल अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया.
सड़क धंसने के बाद जैसे ही डायवर्सन का काम शुरू किया गया, सौंदा बस्ती के रैयत ग्रामीण वहां पहुंचे व डायवर्सन के काम को रोक दिया. ग्रामीणों ने जमीन पर दावा करते हुए कहा कि सीसीएल प्रबंधन ने इस जमीन के बदले न तो नौकरी दी है, न मुआवजा.