23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महावीर जयंती पर निकली शोभायात्रा

रामगढ़ : श्रीश्री भगवान महावीर की जयंती के मौके पर मंगलवार को जैन समाज की ओर से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मेन रोड स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर में श्रीश्री भगवान महावीर का जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया गया. मौके पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. श्री दिगंबर जैन मंदिर में प्रात: छह […]

रामगढ़ : श्रीश्री भगवान महावीर की जयंती के मौके पर मंगलवार को जैन समाज की ओर से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मेन रोड स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर में श्रीश्री भगवान महावीर का जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया गया. मौके पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
श्री दिगंबर जैन मंदिर में प्रात: छह बजे जलाभिषेक किया गया. प्रथम जलाभिषेक का मौका इंद्रमणी चूड़िवाल व उनके परिजनों को मिला. इसके बाद शांतिधारा किया गया. शांतिधारा करने का मौका श्री मांगीलाल चूड़िवाल व उनके परिजनों को मिला. वहीं श्रीश्री भगवान महावीर को पालना में झुलाने का मौका हरखचंद जैन अजमेरा व उनके परिजनों को मिला.
इसके बाद श्री दिगंबर जैन मंदिर से बाजे-गाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी.शोभायात्रा में जैन समाज के स्त्री-पुरुष, युवक, बच्चे शामिल थे. शोभायात्रा में शामिल लोग नारे लगाते व भजन गाते चल रहे थे. रामगढ़ शहर का भ्रमण करने के बाद वापस श्री दिगंबर जैन मंदिर पहुंच कर शोभायात्रा का समापन हुआ. संध्या में मंदिर में महाआरती का आयोजन किया गया. इसमें जैन समाज के सभी पुरुष, महिला, युवक-युवतियां व बच्चों ने संयुक्त रूप से दीप जला कर भगवान की आरती की.
रक्तदान शिविर का आयोजन : महावीर जयंती के मौके पर जैन युवा महासंघ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्त संग्रह के लिए रिम्स रांची के डाॅ केके सिंह अपने दल के साथ रामगढ़ पहुंचे थे. शिविर में काफी संख्या में जैन युवा महासंघ के सदस्यों तथा अन्य लोगों ने रक्तदान किया. मौके पर कहा गया कि रक्तदान से बड़ा दान कुछ नहीं है. इससे मनुष्य का जीवन बचाने में सहयोग मिलता है.
शोभायात्रा का हुआ स्वागत : महावीर जयंती के मौके पर निकाले गये शोभायात्रा का कई स्थानों पर स्वागत किया गया. अरुणा जैन, विनोद पहारिया, नरेंद्र छाबड़ा द्वारा शोभा यात्रा में शामिल लोगों के लिए शीतल पेयजल, जूस व कोल्ड ड्रिंक्स आदि की व्यवस्था की गयी थी. साथ ही जैन युवा महासंघ द्वारा भी चना, गुड़ व शरबत की व्यवस्था की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें