Advertisement
सुख-समृद्धि व हरियाली की कामना की
दर्जनों गांवों से जुलूस और झांकियां निकलेंगी. सरना भवन का हुआ उदघाटन. 16 को नागपुरी कार्यक्रम. भुरकुंडा : केंद्रीय सरहुल पूजा समिति के तत्वावधान में सोमवार को रिवर साइड स्थित केंद्रीय सरना स्थल पर सरहुल पूजा विधि-विधान से संपन्न हुआ. केंद्रीय पाहन देवलाल मुंडा ने तीन मुर्गों की बलि दी. क्षेत्र के सुख-समृद्धि व हरियाली […]
दर्जनों गांवों से जुलूस और झांकियां निकलेंगी. सरना भवन का हुआ उदघाटन. 16 को नागपुरी कार्यक्रम.
भुरकुंडा : केंद्रीय सरहुल पूजा समिति के तत्वावधान में सोमवार को रिवर साइड स्थित केंद्रीय सरना स्थल पर सरहुल पूजा विधि-विधान से संपन्न हुआ. केंद्रीय पाहन देवलाल मुंडा ने तीन मुर्गों की बलि दी. क्षेत्र के सुख-समृद्धि व हरियाली के लिए प्रार्थना की. पूजा के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर बरका-सयाल के एसओपी वीएसपी सिन्हा व बीडीओ अभिनव स्वरूप ने नव निर्मित सरना भवन का उदघाटन किया. कैथोलिक आश्रम की टोली ने सभी अतिथियों का स्वागत पारंपरिक ढंग से किया.
मंगलवार को दोपहर 12 बजे से दर्जनों गांवों से जुलूस व झांकी के साथ सरना स्थल पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जायेगा. यहां सभी जुलूस के मिलान के उपरांत जुलूस व झांकी शिव नगर भुरकुंडा स्थित सरना स्थल के लिए रवाना हो जायेगी. बताया गया कि समारोह में विधायक निर्मला देवी, पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव, प्रमुख रीता देवी, उप प्रमुख रामाशंकर पांडेय, बीडीओ अभिनव स्वरूप, बरका-सयाल जीएम प्रकाश चंदा, आजसू नेता रोशनलाल चौधरी, जिप सदस्य संजीव बेदिया, अर्चना देवी, अन्नू देवी, डॉली देवी, पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम, भुरकुंडा प्रभारी पीओ केएम शर्मा, रैयत विस्थापित मोरचा के रंजीत बेसरा बतौर अतिथि उपस्थित रहेंगे.
सोमवार को सरहुल पूजा में बरका-सयाल के एसओसी सैयद विलायतुल्लाह, थाना प्रभारी अशोक कुमार, जिप सदस्य दर्शन गंझु, रितिका भोक्ता, बालेश्वर बेदिया, राजेश महली, पीटर नाग, विश्वनाथ करमाली, पात्रिक मिंज, मुखिया लव कुमार महतो, मिथिलेश टुडू, अनूप टोप्पो, रंजीत मांझी, विजय मुंडा समेत कई लोग उपस्थित थे. सरना समिति ने बताया कि सरहुल के मौके पर 16 अप्रैल को रिवर साइड सरना स्थल पर नागपुरी कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement