18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीटीपीएस में तेल संकट गहराया

पतरातू : पीटीपीएस में जरूरी ईंधन एलडीओ की काफी कमी हो गयी है. इस संकट के बाद स्थानीय प्रबंधन ने एलडीओ उपलब्ध कराने के लिए जेएसइबी मुख्यालय को त्रहिमाम संदेश भेजा है. फिलहाल पीटीपीएस के पास तेज भंडार में मात्र 500 केएल एलडीओ बचा है. इसमें 100 से 150 केएल एलडीओ उपयोगी नहीं है. इन […]

पतरातू : पीटीपीएस में जरूरी ईंधन एलडीओ की काफी कमी हो गयी है. इस संकट के बाद स्थानीय प्रबंधन ने एलडीओ उपलब्ध कराने के लिए जेएसइबी मुख्यालय को त्रहिमाम संदेश भेजा है.

फिलहाल पीटीपीएस के पास तेज भंडार में मात्र 500 केएल एलडीओ बचा है. इसमें 100 से 150 केएल एलडीओ उपयोगी नहीं है. इन परिस्थितियों में प्रबंधन की मुश्किलें काफी बढ़ गयी हैं. पीटीपीएस को ईंधन भेजने के मामले में बोर्ड मुख्यालय उदासीन बना हुआ है.

सूत्रों का कहना है कि जब इकाई व्यॉलर टय़ूब लिकेज या अन्य कारणों से बंद हो जाती है, तो उसे पुन: लाइटअप करने के लिए एलडीओ की जरूरत पड़ती है. लाइटअप करने में लगभग 50 केएल या उससे अधिक ईंधन की आवश्यकता पड़ती है. स्थिति यह है कि यहां इकाइयों में टय़ूब लिकेज का सिलसिला जारी है. इस मुद्दे पर महाप्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि बोर्ड मुख्यालय को अवगत कराया गया है. इसके समाधान का आश्वासन मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें