रामगढ़ : श्री गुरु गोविंद सिंह के 348 वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली जा रही प्रभातफेरी सोमवार को छठे दिन भी निकाली गयी. प्रभातफेरी रामगढ़ गुरुद्वारा से निकल कर श्री गुरुनानक अस्पताल निर्माण स्थल पर पहुंचा.
प्रभात फेरी में शामिल साध-संगत का स्वागत श्री गुरुनानक अस्पताल निर्माण कमेटी ने किया. मौके पर बताया गया कि 31 दिसंबर को डा नरेंद्र सिंह के नर्सिग होम में प्रभात फेरी में शामिल साध-संगत का स्वागत किया जायेगा.
प्रभात फेरी में रामगढ़ गुरुद्वारा प्रधान रमिंदर सिंह गांधी, महासचिव जगजीत सिंह सोनी, अवतार सिंह सैनी, कुलवंत सिंह मारवा, हरजीत सिंह छाबड़ा, जानू कालरा, तेजेंद्र सिंह सोनी, मंजीत सिंह भुसरी, डा नरेंद्र सिंह, मोहन सिंह सोनी, एसएस मंगो, गुरमीत पलाहा, इंदरजीत कोहली, डा मनवीर कौर, मंजीत कौर अरोरा, स्वीटी सोनी, माता महेंद्र कौर अरोरा, चजरणजीत जौली, कोमल सोनी, विमला गुलाटी, रंजीत कौर जस्सल, जुगनू छाबड़ा, बबली सोनी आदि शामिल थे.