23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिरसा प्रोजेक्ट को मिली मशीन

प्रबंधन ने उत्पादन में वृद्धि की बात कही है उरीमारी : सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्र की बिरसा परियोजना को गुरुवार को लगभग सवा करोड़ रुपये की सीके मशीन दी गयी है. मॉडल 300, एलएंडटी कंपनी की यह मशीन नयी खुशियों से लैस है. वर्तमान में इस प्रोजेक्ट में 12 हॉलपैक डंपर, दो शॉवेल मशीन, एक पे […]

प्रबंधन ने उत्पादन में वृद्धि की बात कही है

उरीमारी : सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्र की बिरसा परियोजना को गुरुवार को लगभग सवा करोड़ रुपये की सीके मशीन दी गयी है. मॉडल 300, एलएंडटी कंपनी की यह मशीन नयी खुशियों से लैस है. वर्तमान में इस प्रोजेक्ट में 12 हॉलपैक डंपर, दो शॉवेल मशीन, एक पे लोडर, तीन डोजर व एक क्रेन से कार्य चल रहा है.

मशीन के आने से प्रोजेक्ट के कामगारों समेत विस्थापितों में हर्ष है. प्रबंधन ने भी उत्पादन में वृद्धि की बात कही है. मालूम हो कि यह मशीन विस्थापितों द्वारा लगातार नयी मशीनों की मांग को देखते हुए दिया गया है.

नयी मशीन की मांग को लेकर विस्थापितों ने 25 दिसंबर को इस प्रोजेक्ट का काम-काज तीन घंटों तक बाधित भी किया था. प्रबंधन द्वारा नयी मशीन मिलने पर विस्थापित समिति के गहन टुडू, दसई किस्कू, दिनेश करमाली, परमेश्वर सोरेन, रैना टुडू, बेनीलाल मांझी, सिकंदर सोरेन, तालो हांसदा, भादो करमाली, मनोज सिंह, कार्तिक मांझी ने हर्ष जताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें