घाटोटांड़ : रविवार रात अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने झारखंड लोकल सेल से जुड़े एक मजदूर की पीटाई कर दी. अपराधी दंगल मजदूरों का जमा पैसा लुटने आये थे. रविवार रात 12 बजे तीन नकाबपोश हथियारबंद अपराधी झारखंड लोकल सेल के दंगल मजदूर गोसी निवासी राजेंद्र सिंह के घर पर धावा बोला. अपराधी दरवाजा खोलवा कर राजेंद्र सिंह को बंदूक के नोंक पर लेकर उससे उसी दिन दंगल मजदूरों के भुगतान के लिए मिले 1.56 लाख रुपये की मांग करने लगे. पैसा देने से इंकार करने पर उसे जम कर पीटा.
उसे चारपाई के पट्टी से पीटा गया. हालांकि राजेंद्र अपराधियों के चंगुल से छूट कर एक कमरे में भाग कर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. सहायता के लिए पत्नी के साथ मिल कर जोर-जोर से चिल्लाने लगा. शोर मचाने के बाद अपराधी भाग गये. अपराधियों के जाने के बाद गांव के लोग जमा हुए. सुबह मामले की जानकारी वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस को दी गयी.