वार्षिक खेलकूद पुरस्कार वितरण समारोह में पहुंची राज्यपाल बच्चों को मेडल पहना कर किया सम्मानित स्वागत गीत गा कर बच्चों ने राज्यपाल का मन मोहा राज्यपाल को दिया गया गॉर्ड ऑफ ऑनर.
चितरपुर : चिरतपुर प्रखंड के सुकरीगढ़ा स्थित आवासीय विकलांग विद्यालय में वार्षिक खेलकूद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू थी. राज्यपाल का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर व दिव्यांग बच्चों के द्वारा स्वागत गीत गा कर किया गया. इस दौरान राज्यपाल श्रीमती मुर्मू ने कहा कि इस तरह के बच्चों से मिलने का पहला अवसर है. इनके हुनर को नजदीक से देखने का मौका मिला है. बच्चे दिल के सच्चे होते है.
राज्यपाल ने कहा कि परिश्रम व प्रयास से ही सफलता मिलेगी. शिक्षक व अधिकारी इन्हें सहयोग करे. सरकार आपके साथ है. उपायुक्त ए दोडडे ने कहा कि इस विद्यालय को बाल विकास के द्वारा अनुदान दिया जा रहा है. यहां कई जिले के 63 छात्र – छात्राएं अध्ययनरत है. कार्यक्रम का संचालन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मोनिका टुटी ने किया. इससे पूर्व राज्यपाल के विद्यालय पहुंचने पर गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया.