Advertisement
127 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र
रामगढ़ : जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शनिवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा द्वारा विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास के अलावा नव चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. कार्यक्रम का आयोजन छत्तर मांडू स्थित समाहरणालय परिसर में किया गया था. कार्यक्रम में मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, बड़कागांव विधायक निर्मला देवी, […]
रामगढ़ : जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शनिवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा द्वारा विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास के अलावा नव चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. कार्यक्रम का आयोजन छत्तर मांडू स्थित समाहरणालय परिसर में किया गया था.
कार्यक्रम में मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, बड़कागांव विधायक निर्मला देवी, जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, रामगढ़ विधायक प्रतिनिधि दयासागर प्रसाद आदि शामिल थे. कार्यक्रम का उदघाटन केंद्रीय मंत्री व अतिथियों ने किया.
केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी राजनीति विकास की राजनीति है.शुक्रवार जो झारखंड राज्य सरकार द्वारा बजट पेश किया गया है, वह ग्रामीण क्षेत्र के विकास के साथ-साथ प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति के विकास का बजट है.
उन्होंने कहा कि आज जो रामगढ़ जिले में शिक्षकों की नियुक्ति हो रही है उससे इनकी तो जिंदगी बदलेगी ही साथ ही बच्चों को भी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिलेगा. उन्होंने कहा कि सरकार के दो वर्ष हो गये हैं. अब घोषणाओं का समय समाप्त हो चुका है. अब की गयी घोषणा को धरातल पर उतारने का समय है. इस बार देश का बजट दिल्ली में नहीं बल्कि देश के पूरे क्षेत्र व गांव के लोगों के राय-विचार लेकर बनायी गयी है.
उन्होंने कहा कि कुछ लोग हैं जो देश का विरोध कर देशद्रोह की बात कर रहे हैं. कुछ राजनीतिक दल भी उनका साथ दे रहे हैं.
श्री सिन्हा ने लोगों से अनुरोध किया कि लोग देशभक्त बनें देश हित के साथ-साथ समाज हित में कार्य करें. सभा को विधायक जयप्रकाश भाई पटेल व निर्मला देवी के अलावा जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो व डीडीसी किशोर कुमार ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन जिला योजना पदाधिकारी कृष्णनंदन प्रसाद ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement