जिला स्तरीय बाल समागम का आयोजन
रामगढ़ : बाजार टांड़ स्थित सिद्धो-कान्हू जिला मैदान में सोमवार को जिला स्तरीय बाल समागम का आयोजन किया गया. बाल समागम का उदघाटन उपायुक्त ए दोड्डे, परियोजना निदेशक रांची राजेश्वरी बी, डीडीसी किशोर कुमार व जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार सिंह ने किया.
मौके पर उपायुक्त ए दोड्डे ने कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है. उसे खोज कर प्रतिभा के अनुसार तैयार करना हमारी जिम्मेवारी है. इसे मात्र औपचारिकता नहीं समझना चाहिए. यही बच्चे कल हमारे जिला, राज्य व देश का भविष्य बन कर काम करेंगे. परियोजना निदेशक राजेश्वरी बी ने कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है.
आवश्यकता है इनकी प्रतिभा काे निखार कर आगे ले जाने की. समारोह को डीडीसी किशोर कुमार व जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार सिंह ने भी संबोधित किया. बाल समागम में कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.