रामगढ़ : झारखंड सरकार से निबंधित रामगढ़ स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर ट्रस्ट को आनलाइन करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है तथा शीघ्र ही ट्रस्ट द्वारा एक वेबसाइट जारी की जायेगी. माता वैष्णो देवी की रजत जयंती पर ट्रस्ट द्वारा आनलाइन करने का श्रीगणेश कर दिया गया है. इस कड़ी में माता वैष्णो देवी का वैष्णो देवी रामगढ़ के नाम से सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर एक पेज बना है. इसमें माता वैष्णो देवी की सुसज्जित प्रतिमा का चित्र लगा है.
बड़ी संख्या में माता के भक्त व श्रद्धालु माता देवी के पेज से जुड़ने लगे है. माता वैष्णो देवी मंदिर ट्रस्ट के सचिव महेश मारवाह ने बताया कि वैष्णो देवी ट्रस्ट ने भक्तों व श्रद्धालुओं से फेसबुक पेज से जुड़ने का अनुरोध किया है.