गिद्दी (हजारीबाग) : बड़काचुंबा गांव के एक व्यक्ति ने बेटे पर मारपीट करने व अपने हिस्से का अनाज नहीं देने का आरोप लगाया है. वृद्ध व्यक्ति गणोश साव सोमवार को गिद्दी थाना पहुंचे और पुलिस से न्याय की गुहार लगायी. गणोश साव की उम्र 70 वर्ष है. वे अपनी पत्नी के साथ रहते हैं. खेत में अनाज हुआ है, लेकिन उनके हिस्से का अनाज नहीं मिल रहा है.
गणोश साव का कहना है कि उनके चार बेटों ने आपस में अनाज बंटवारा कर लिया है. गणोश साव ने पुलिस को बताया कि उन्हें वृद्धा पेंशन मिलता है. लेकिन अनाज नहीं मिलेगा तो जीना मुश्किल हो जायेगा.