18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइएजी फैक्टरी खुलने की कवायद शुरू

भदानीनगर : भदानीनगर स्थित बंद शीशा फैक्टरी आइएजी के खुलने की कवायद शुरू हो गयी है. मकर संक्रांति पर गुरुवार को फैक्टरी के टू-टीएफ प्लांट में पूजा-अर्चना की गयी. पूजा पंडित संतोष उपाध्याय ने करायी. निदेशक नकुलानंद चंपाती शामिल हुए. मौके पर टू-टीएफ प्लांट में नया फर्नेस निर्माण को लेकर शिलान्यास किया गया. निदेशक श्री […]

भदानीनगर : भदानीनगर स्थित बंद शीशा फैक्टरी आइएजी के खुलने की कवायद शुरू हो गयी है. मकर संक्रांति पर गुरुवार को फैक्टरी के टू-टीएफ प्लांट में पूजा-अर्चना की गयी. पूजा पंडित संतोष उपाध्याय ने करायी. निदेशक नकुलानंद चंपाती शामिल हुए.
मौके पर टू-टीएफ प्लांट में नया फर्नेस निर्माण को लेकर शिलान्यास किया गया. निदेशक श्री चंपाती व जीएम पीके हरिकृष्णन ने बताया कि फर्नेस निर्माण में लगभग दो-ढाई महीने का वक्त लगेगा. इसके बाद हीटिंग कार्य किया जायेगा. उसके बाद ही शीशा का उत्पादन कार्य शुरू हो पायेगा. बताया कि अधिकतम रॉ मेटेरियल फैक्टरी में मौजूद है. जो फर्नेस तैयार किया जा रहा है, वह आधुनिक तकनीक पर आधारित है. इसमें इंधन की खपत कम होगी. इससे पहले की तुलना में कम खर्च में शीशे का उत्पादन होगा. इधर, फैक्टरी खुलने के आसार बढ़ने से मजदूरों में हर्ष का माहौल है.
इस अवसर पर अधिकारी नकुल प्रसाद, एसके बोस, विनय सिन्हा, आरके पारीक, सीताराम प्रसाद, यूनियन के हरिशंकर दुबे, प्रभु नारायण ठाकुर, प्रभु लाल कुशवाहा, एसके विद्यार्थी, विद्या सागर ओझा, आनंद दुबे, अजय सिंह, सुधीर वर्मा, विजय शर्मा, अरविंद, सूरज शर्मा, कवि राय, विभूति सिंह, राजेंद्र तुरी, विनय दुबे, संतोष झा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें