गिद्दी (हजारीबाग) : बिजली व पानी को लेकर मजदूरो ने मंगलवार को गिद्दी परियोजना का उत्पादन कार्य लगभग तीन घंटे तक बाधित रखा. कोलियरी प्रबंधन ने मजदूरो को आश्वासन दिया कि बिजली की कटौती नहींं की जायेगी. पेयजल की आपूर्ति जल्द ही सुचारू रूप से व्यवस्थित की जायेगी. इस आश्वासन के बाद मजदूरों ने आंदोलन वापस ले लिया. मजदूरों ने प्रबंधन को चेतावनी दी है कि आश्वासन के तहत कार्य नहीं होगा, तो पुन: आंदोलन करेंगे. जानकारी के अनुसार, गिद्दी परियोजना के मजदूर सुबह छह बजे से गिद्दी परियोजना का उत्पादन कार्य ठप कर दिया और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
मजदूरों ने कहा कि प्रबंधन से इसे दुरुस्त करने के नाम पर सिर्फ आश्वासन मिलता है. नौ बजे के बाद मजदूर काम पर लौटे.
आंदोलन का नेतृत्व रामरतन यादव, डोमन राणा, सुरेंद्र तिवारी, बिरजु साव, चंद्रशेखर सिंह, बनवारी महतो, शिव कुमार साव, लखन सिंह, रणधीर सिंह, देवव्रत मिश्रा, अक्षय कुमार, प्रदीप बनर्जी, सुधीर कुमार सिंह, मो अकबर, राहुल सिंह आदि कर रहे थे.