जिला योजना समिति की बैठक हुई, मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा
बैठक की सूचना नहीं दी, मामला कैबिनेट में उठाउंगा : योगेंद्र
रामगढ़ : जिला योजना समिति की बैठक सोमवार को समाहरणालय के सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल ने की. बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा जिले भर में चलायी जा रही विकास योजनाओं की समीक्षा की गयी. मंत्री जयप्रकाश ने कहा कि जिले के उज्जवल भविष्य के लिए विकास योजनाओं में तेजी लाने की आवश्यकता है.
उन्होंने डीडीसी को जिला योजना समिति की उप समितियों का गठन एक सप्ताह में करने को कहा. विधायक योजना की जानकारी लेते हुए मंत्री ने निर्देश दिया कि लंबित विधायक योजना की राशि तीन दिनों के अंदर सभी बीडीओ जिला को वापस कर दें.
रामगढ़ विधायक चंद्र प्रकाश चौधरी के प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने जजर्र तार को बदलने की मांग की. सदर अस्पताल से चिकित्सकों के गायब रहने का भी मामला उठाया गया. इस पर मंत्री ने सिविल सजर्न से कहा कि सदर अस्पताल में 24 घंटे चिकित्सक के उपस्थित रहने की व्यवस्था करायें.
बैठक में बिजली की लोड शेडिंग पर जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने बिजली विभाग को निर्देश दिया कि बच्चों की पढ़ाई व स्कूल जाने के समय विद्युत आपूर्ति बंद नहीं किया जाये.
नेमरा स्कूल के पैसे गायब होने के मामले में जांच का आदेश दिया गया. गोला में हाथियों के आतंक का मामला, स्कूलों में शौचालय का अभाव समेत अन्य मामले उठाये गये. बैठक में डीसी डॉ सुनील कुमार सिंह, डीडीसी प्रेमकांत झा, जिप अध्यक्ष शांति सोरेन, जिप सदस्य राजेंद्र महतो, अर्चना महतो, गोविंद मुंडा आदि उपस्थित थे.