17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देर रात शुरू हुआ ट्रेनों का परिचालन

बरकाकाना़ : भुरकुंडा में रेल हादसे के बाद ग्रामीणों द्वारा भुरकुंडा में जाम किये गये रेलवे ट्रैक के कारण मंगलवार को कई ट्रेनों के चलने में देर हुई. देर रात वार्ता के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सका. रेलवे सूत्रों ने बताया कि 12873 स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस बरकाकाना स्टेशन पर शाम 4.25 बजे पहुंची […]

बरकाकाना़ : भुरकुंडा में रेल हादसे के बाद ग्रामीणों द्वारा भुरकुंडा में जाम किये गये रेलवे ट्रैक के कारण मंगलवार को कई ट्रेनों के चलने में देर हुई. देर रात वार्ता के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सका. रेलवे सूत्रों ने बताया कि 12873 स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस बरकाकाना स्टेशन पर शाम 4.25 बजे पहुंची थी. यहां से रात 12.55 मिनट पर गंतव्य के लिए रवाना हो सकी.
रात 11.05 में बरकाकाना पहुंची 12877 गरीब रथ ट्रेन रात 11.20 बजे रवाना हुई. 18101 टाटा-जम्मुतवी एक्सप्रेस 11.35 में पहुंची थी, जो रात 12.05 मिनट पर रवाना हुई. शक्तिपूंज एक्सप्रेस रात 12.05 में पहुंची थी, जो 12.30 में खुली. शक्तिपूंज डाउन 1.05 में पहुंची थी, जो 1.25 पर खुली. 13347 पलामू एक्सप्रेस 11.05 पर रवाना हुई. 18611 इंटरसीटी एक्सप्रेस 11.50 में आयी, जिसे 12.50 में रवाना किया गया. ट्रेन संख्या 54447 को मंगलवार व बुधवार के लिए रद्द कर दिया गया. ट्रेनों का परिचालन शुरू होने के बाद लंबी दूरी की यात्रा कर रहे लोगों ने राहत की सांस ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें