29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत जैसा सहष्णिु देश कोई नहीं : यदुनाथ

भारत जैसा सहिष्णु देश कोई नहीं : यदुनाथ1 कुजू 35: प्रेस वार्ता करते यदुनाथ पांडेयकुजू. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 16 महीने के कार्यकाल में भारत का नाम विदेशों में रोशन हुआ है. भारत जैसा सहिष्णु देश कोई नहीं है. उक्त बातें हजारीबाग के पूर्व सांसद सह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यदुनाथ पांडेय ने मंगलवार को प्रेस […]

भारत जैसा सहिष्णु देश कोई नहीं : यदुनाथ1 कुजू 35: प्रेस वार्ता करते यदुनाथ पांडेयकुजू. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 16 महीने के कार्यकाल में भारत का नाम विदेशों में रोशन हुआ है. भारत जैसा सहिष्णु देश कोई नहीं है. उक्त बातें हजारीबाग के पूर्व सांसद सह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यदुनाथ पांडेय ने मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान कुजू में कही. उन्होंने कहा कि अति विश्वास के कारण बिहार चुनाव में भाजपा की हार हुई. श्री पांडेय हजारीबाग के पूर्व जिला अध्यक्ष हरिप्रकाश ओझा व विहिप नेता रामाधार सिंह के निधन पर उनके परिजनों से मिलने हजारीबाग व घाटो जाने के क्रम में कुछ देर के लिए कुजू में रुके थे. मौके पर बुटी तिवारी, धनेश्वर मांझी, सुधान सिंह, पुरूषोत्तम सिंह, उपेंद्र सिंह, मनोज राय, कल्याण पांडेय, कौलेश्वर सिंह, बुच ओझा, शशिकांत शर्मा, मनोज सिंह, विद्याभुषण त्रिवेदी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें