– हर बार समय दिया जाता है, पूरा नहीं किया जाता है
– मामला परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना का
घाटोटांड़ : जमीन के बदले नौकरी व मुआवजे की मांग को लेकर रैयतों ने सीसीएल परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना का उत्पादन बाधित करा दिया. जानकारी के मुताबिक, बसंतपुर के दो रैयत कुलदीप महतो उर्फ सुरेंद्र महतो व गंगाधर कुमार ने प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि प्रबंधन बिना नौकरी व मुआवजा दिये उनकी 4.07 एकड़ जमीन पर खदान चला रहा है.
नौकरी मांगने पर टाल–मटोल किया जाता है. पूर्व में भी आंदोलन किया गया था. इसके बाद प्रबंधन ने 45 दिनों का समय लिया था. दूसरी बार एक माह का समय लिया गया था. समय सीमा समाप्त हो जाने के बाद भी उन्हें नौकरी नहीं दी गयी.