कुजू : परिजनों की प्रताड़ना से तंग आ कर गुमला जिला से भाग कर एक युवती मांडू प्रखंड स्थित रतवे पंचायत पहुंची. मुखिया तुलेश्वर प्रसाद ने युवती को कुजू ओपी पुलिस को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार, भरनो थाना क्षेत्र के चटकपुर गांव निवासी निशा कुमारी के पिता प्रकाश सिंह व माता का निधन पूर्व में ही हो गया था.
निधन के बाद निशा और उसके बड़े भाई चाचा गोपाल सिंह के यहां रहने लगे. चाचा द्वारा प्रताड़ित करने पर निशा कुमारी गुमला से भाग कर रांची –रामगढ़ होते हुए बोकारो पहुंची. वहां से वह रामगढ़ आयी. रात होने के कारण टाटा मैजिक से वह रतवे पहुंची. यहां लोगों ने उसे बच्च चोर समझ कर मुखिया के हवाले कर दिया. इस दौरान किसी ने उसके पास से मोबाइल भी गायब कर दिया. पुलिस निशा के घर वालों को सौंपने के लिए भरनो पुलिस से संपर्क कर रही है.