लीड) ठाकुर व पंडित की है पुलिस को तलाश.20 दिनों के अंदर हत्या हो जाने से अब पुलिस के शक की सूई राजेश की ओर घूम गयी है भुरकुंडा.राजेश के दो शागिर्दों की एक के बाद एक महज 20 दिनों के अंदर हत्या हो जाने से अब पुलिस के शक की सूई राजेश की ओर घूम गयी है. पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि एक ही जगह राजेश के घर के समीप ही क्यों दोनों हत्याएं हुई. हत्या का स्थान, तरीका व हालात भी करीब-करीब एक सा ही है. हालांकि यूपी निवासी ब्रजेश सिंह की मौत को सुशील श्रीवास्तव गैंग से जोड़ दिया गया था पुलिस के अनुसंधान का केंद्र सुशील गुट बना रहा. इस बार हत्या के सेम तरीके ने पुलिस को नये सिरे से सोचने पर मजबूर कर दिया है. डीएसपी वीरेंद्र चौधरी ने इस संबंध में बताया कि कादिर के साथ मौजूद ठाकुर व पंडित इस हत्याकांड के सुराग की अहम कड़ी है. दोनों के पकड़े जाने के बाद नयी परतें खुलेंगी. ठाकुर व पंडित यूपी के रहने वाले हैं.सुशील गुट ने नहीं ली जिम्मेवारी.राजेश के दोनों शागिर्दों ब्रजेश व कादिर के मर्डर की जिम्मेवारी सुशील श्रीवास्तव गुट नहीं नहीं ली है. जबकि पतरातू में कामेश्वर हत्याकांड की जिम्मेवारी सुशील गुट के अमन ने ली थी. हालांकि पुलिस भी पहले ब्रजेश हत्याकांड को सुशील गुट से जोड़ कर देख रही थी. लेकिन कादिर मर्डर के बाद पुलिस ने नयी दिशा में जांच का काम शुरू कर दिया है. ब्रजेश का साथी है ठाकुर और पंडित.दुर्गा पूजा के दौरान 21 अक्तूबर को सेंट्रल सौंदा में मारा गया यूपी के ब्रजेश सिंह का ही साथी है ठाकुर और पंडित. ब्रजेश ने ही यहां आने के बाद दोनों को यूपी से बुलाया था. ब्रजेश के साथ मिलकर ये लोग बालू घाट का काम देखा करते थे. लोग बताते हैं ब्रजेश के मरने के बाद ठाकुर व पंडित दोनों हमेशा तनाव में रहते थे.
BREAKING NEWS
लीड) ठाकुर व पंडित की है पुलिस को तलाश.
लीड) ठाकुर व पंडित की है पुलिस को तलाश.20 दिनों के अंदर हत्या हो जाने से अब पुलिस के शक की सूई राजेश की ओर घूम गयी है भुरकुंडा.राजेश के दो शागिर्दों की एक के बाद एक महज 20 दिनों के अंदर हत्या हो जाने से अब पुलिस के शक की सूई राजेश की ओर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement