जिप प्रत्याशी जगेश्वर प्रजापति ने भरा परचा7 कुजू बी: रवाना होते जगेश्वर प्रजापति व अन्य.कुजू. मांडू प्रखंड जिप संख्या भाग तीन के प्रत्याशी जगेश्वर प्रजापति शनिवार को कार्यकर्ताओं के साथ खुली जीप पर सवार होकर रामगढ़ उपायुक्त कार्यालय रवाना हुए. श्री प्रजापति ने हेसागढ़ा, श्रीराम चौक, कुजू, मुरपा आदि क्षेत्रों में गाजे-बाजे व समर्थकों के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया. कहा कि अगर जीत हुई, तो क्षेत्र में चहुंमुखी विकास होगा. मौके पर बैजनाथ प्रसाद गुप्ता, रंजीत सिन्हा, जिला अध्यक्ष अमरेंद्र गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण मेहता, रतन प्रसाद साहू, रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू, प्रदीप प्रसाद, शुभम प्रसाद, राहुल कुमार जनक प्रसाद, कैलाश केसरी, संजय सिन्हा, मनोज गिरी, श्रवण सिंह, राजू करमाली, दर्शन शर्मा, प्रकाश केसरी, परमेश्वर सोनी, शांति देवी, सुनिता देवी, संगीता देवी, रूकमनी देवी गीता देवी, मनोज प्रसाद, रघुनंदन केसरी, दशरथ प्रसाद साहू, निर्मल राम, शिव प्रसाद, सुखदेव प्रसाद सोनी, रामकुमार केशरी, बीरबल राम, छोटू भुइयां, दीपक कुमार, प्रमोद मेहता, गणेश केसरी, संतोष केसरी, गणेश भुइयां, सुनील केसरी, रवि केसरी, गणेश सोनी, शंकर केशरी, रंजीत भुइयां, प्रकाश राम, मुंशी महतो आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
जिप प्रत्याशी जगेश्वर प्रजापति ने भरा परचा
जिप प्रत्याशी जगेश्वर प्रजापति ने भरा परचा7 कुजू बी: रवाना होते जगेश्वर प्रजापति व अन्य.कुजू. मांडू प्रखंड जिप संख्या भाग तीन के प्रत्याशी जगेश्वर प्रजापति शनिवार को कार्यकर्ताओं के साथ खुली जीप पर सवार होकर रामगढ़ उपायुक्त कार्यालय रवाना हुए. श्री प्रजापति ने हेसागढ़ा, श्रीराम चौक, कुजू, मुरपा आदि क्षेत्रों में गाजे-बाजे व समर्थकों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement