Advertisement
पतरातू में सामान्य हुआ जनजीवन
पतरातू : कामेश्वर पांडेय की हत्या के बाद लगातार दो दिनों से पतरातू क्षेत्र में पसरा सन्नाटा बुधवार को टूटा. क्षेत्र का जनजीवन सामान्य हो गया. सड़कों पर अहले सुबह से ही छोटे-बड़े वाहन दौड़ने लगे. वहीं नियत समय पर पूर्व की भांति पतरातू बाजार, न्यू मार्केट, बिरसा मार्केट, लोको मार्केट सहित अन्य छोटे-मोटे बाजार […]
पतरातू : कामेश्वर पांडेय की हत्या के बाद लगातार दो दिनों से पतरातू क्षेत्र में पसरा सन्नाटा बुधवार को टूटा. क्षेत्र का जनजीवन सामान्य हो गया. सड़कों पर अहले सुबह से ही छोटे-बड़े वाहन दौड़ने लगे. वहीं नियत समय पर पूर्व की भांति पतरातू बाजार, न्यू मार्केट, बिरसा मार्केट, लोको मार्केट सहित अन्य छोटे-मोटे बाजार खुल गये. लोग अपनी जरूरतों के अनुसार खरीदारी करते देखे गये.
बैंक, एटीएम में भी आम दिनों की तरह कामकाज हुआ. ठेला-खोमचा वाले भी अपनी रोजी-रोटी कमाते सड़क पर देखे गये. पतरातू से रांची, भुरकुंडा, रामगढ़ चलने वाली बसों समेत सभी यात्री व मालगाड़ी वाहन सामान्य दिनों की तरह चल रहे थे. हालांकि यात्रियों की संख्या में आम दिनों की अपेक्षा कम देखी गयी.
यही हाल बैंकों व अन्य कंपनियों के कार्यालयों में भी था. पेट्रोल पंप खुला रहा. साथ ही बंद पड़ा पतरातू-भुरकुंडा सड़क निर्माण का कार्य भी जोरशोर से चल रहा था. इधर, किसी भी स्थिति निबटने के लिए पुलिस भी तैयार दिखी. बाजार, चौक-चौराहे व सड़कों पर मंगलवार की ही तरह पुलिस व अर्द्धसैनिक बल दिखे. बाजार व चौक-चौराहों पर घटना के तीसरे दिन भी लोगों के बीच हत्याकांड के मसलों पर चर्चा चल रही थी.
जारी है पुलिस की चौकसी : जन जीवन सामान्य होने के बावजूद पुलिस पूरी तरह सतर्क दिखी. पुलिस चौक-चौराहों पर पूरी तरह मुस्तैद थी. हर आने-जाने वाले संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी हो रही थी. यदि राहगीरों से आइडेंटी मिलने में थोड़ी सी भी परेशानी हुई, तो उसे सीधे थाने पहुंचा दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement