रजरप्पा : रजरप्पा मंदिर स्थित नवरात्रा के शुभ अवसर पर नवमी के दिन बुधवार रात दो बजे से ही मां छिन्नमस्तिके देवी की वार्षिक पूजा – अर्चना शुरू कर दी जायेगी. मंदिर न्यास समिति की ओर से बकरे की पहली बलि दी जायेगी. इस वार्षिक पूजा में पंडा परिवार के सदस्य शामिल होंगे.
श्रद्धालु तीन बजे सुबह से यहां मां छिन्नमस्तिके देवी का दर्शन कर पूजा – अर्चना कर सकेंगे. इसकी जानकारी न्यास समिति के सचिव सुभाशीष पंडा एवं मंदिर के वरिष्ठ पुजारी असीम पंडा ने दी. उधर, सोमवार को मां कालरात्रि की पूजा – अर्चना की गयी. उधर,रजरप्पा मंदिर को कोलकाता के कारीगरों द्वारा फूलों से सजाया गया है. वहीं, मंदिर में विद्युत सज्जा की गयी है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया है. मंदिर क्षेत्र में 22 सीसी टीवी कैमरे लगाये गये हैं.