स्थायी समिति की बैठक
पतरातू : पतरातू अंचल कार्यालय स्थित उप प्रमुख कार्यालय में स्थायी समिति की बैठक हुई. बैठक में विभिन्न विभाग के अधिकारी शामिल हुए. बैठक में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी, एलक्ष्ओ व शिक्षा पदाधिकारी से अब तक किये गये तीन वर्षो का लेखा–जोखा मांगा गया.
कहा कि उपप्रमुख की सहमति के बिना कोई भी कार्यक्रम नहीं किया जाये. बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि 21 अक्तूबर को बुध बाजार दो तल्ला के आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सेविका व सहायिका चयन को स्थगित किया गया. 23 अक्तूबर को जय नगर व शालीग्राम में सेविका व सहायिका चयन को अगले आदेश तक स्थगित किया गया.
प्रस्ताव लाया गया कि 26 अक्तूबर को प्रखंड के वर्किग हाल में सेविका, सहायिका के साथ अध्यक्ष व स्थायी समिति सदस्यों के साथ बैठक की जायेगी. प्रखंड के सभी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में 28 अक्तूबर से समिति द्वारा निरीक्षण करने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता उपप्रमुख अनिल सिंह ने की. मौके पर अलका हेंब्रम, रहमत अली, पुष्पा कुमारी, राजेश आदि उपस्थित थे.