गोला : एक लाख मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग गोला. गोला प्रखंड में एक लाख एक हजार 27 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. इस बार प्रखंड क्षेत्र में कुल 294 बूथ बनाये गये हैं. जबकि पिछले बार यहां 226 बूथ थे. 2011 के जनगणना के अनुसार, इस क्षेत्र में बूथों को बढ़ाया गया है. 21 पंचायत में 21 मुखिया निर्वाचित होंगे.
जबकि 30 पंचायत समिति सदस्य बनाये जायेंगे. तीन जिला परिषद सदस्य भी चुने जायेंगे. प्रखंड में मतदान संपन्न कराने को लेकर 52 सेक्टर में इसे बांटा गया है. प्रत्येक सेक्टर में दंडाधिकारी तैनात किये जायेंगे. वार्ड सदस्य व मुखिया का नामांकन प्रखंड कार्यालय में होगा. इसमें वार्ड सदस्य का बीडीओ व मुखिया का नामांकन सीओ करेंगे. जबकि पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद उम्मीदवार का नामांकन जिला कार्यालय में किया जायेगा. गोला में 19 कलस्टर बनाये गये हैं.
इसमें बंदा में दो, चाड़ी हिंदी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सुतरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोसोकला, राजकीय उच्च विद्यालय गोला, किसान हाई स्कूल डभातू, सरलाकला, नावाडीह, बेटूलकला, सरगडीह, बरलंगा, बरियातू, कोरांबे, पूरबडीह, हुप्पू, रकुआ, चोकाद में कलस्टर बनाया गया है. गोला प्रखंड में भी पंचायत चुनाव को लेकर सरगरमी बढ़ गयी है. प्रमाण पत्र के लिये उमड़े लोग : पंचायत चुनाव का दिन जैसे – जैसे सामने आ रहा है. वैसे – वैसे लोगों में प्रत्याशी बनने की होड़ सामने आ रही है.