कलश स्थापन के साथ नवरात्र कुजू.शारदीय नवरात्र पूजन मंगलवार से प्रारंभ हुआ. कुजू कोयलांचल के भक्तजनों ने अपने -अपने घरों में कलश की स्थापना की. मां शैलपुत्री की पूजा -अर्चना की गयी. क्षेत्र के मंदिरों में मां दुर्गा का नवरात्र पाठ प्रारंभ हो गया. कुजू, तोपा, आरा, सारूबेड़ा, सांडी, बोंगाबार, दिगवार, करमा, कुजू बंगाली टोला, मुरपा, कुजू कोलियरी, पिंडरा सहित अन्य जगहों में मां शैलपुत्री की पूजा -अर्चना की गयी.