घाटोटांड़ : वेस्ट बोकारो के रिवर साइट बोकारो नदी पुल पर बुधवार की रात हाइवा से टकरा कर अल्टो कार क्षतिग्रस्त हो गयी. कार चला रही महिला राहील टोप्पो व उसकी 12 साल की बेटी रोमो टोप्नो गंभीर रूप से घायल हो गयी. सभी को स्थानीय लोगों के सहयोग से टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के मुख्य अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मकुंदाबेड़ा मे रहनेवाले पूर्व टिस्कोकर्मी बी टोप्नो की पत्नी राहिल टोप्नो (30 वर्ष)अपनी बेटी रोमो के साथ अल्टो कार (जेएच 02एए-3401) से पुंडी की ओर से आ रही थी. वह चालक को पीछे बैठा कर स्वयं कार चला रही थी. इसी दाैरान बोकारो पुल पर कतारबद्ध खड़े हाइवा ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. इसमें कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. कार की अगली सीट पर बैठी मां -बेटी गंभीर रूप से घायल हो गयी. इस घटना के बाद हाइवा चालक फरार हो गया.