Advertisement
बीडीओ को मांग पत्र सौंपा जायेगा 18 को
गिद्दी(हजारीबाग) : गिद्दी थाना के मुद्दे पर गिद्दी व रैलीगढ़ा पंचायत के लोगों की बैठक गिद्दी दुर्गा मंडप के प्रांगण में हुई. इसकी अध्यक्षता मिथिलेश सिंह ने की. बैठक में कहा गया कि गिद्दी व रैलीगढ़ा सहित डाड़ी प्रखंड की 10 पंचायतों को डाड़ी थाना में शामिल कर दिया गया है. गिद्दी थाना में फिलहाल […]
गिद्दी(हजारीबाग) : गिद्दी थाना के मुद्दे पर गिद्दी व रैलीगढ़ा पंचायत के लोगों की बैठक गिद्दी दुर्गा मंडप के प्रांगण में हुई. इसकी अध्यक्षता मिथिलेश सिंह ने की. बैठक में कहा गया कि गिद्दी व रैलीगढ़ा सहित डाड़ी प्रखंड की 10 पंचायतों को डाड़ी थाना में शामिल कर दिया गया है. गिद्दी थाना में फिलहाल रामगढ़ जिले की तीन-चार पंचायतों को रखा गया है. इससे लगता है कि भविष्य में गिद्दी थाना का अस्तित्व नहीं रहेगा.
बैठक में नाराजगी व्यक्त करते हुए लोगों ने कहा कि गिद्दी व रैलीगढ़ा की पांच पंचायतों को डाड़ी थाना में शामिल किया जाना तर्कसंगत नहीं है. गिद्दी थाना यहां पर वर्षों से स्थापित है. इस थाना को बचाने के लिए गिद्दी, रैलीगढ़ा सहित अन्य पंचायत के लोगों को आगे आना होगा और इसे लेकर लड़ाई तेज करने की जरूरत है. बैठक में कहा गया कि गिद्दी क, गिद्दी ख, गिद्दी ग, रैलीगढ़ा पूर्वी, रैलीगढ़ा पश्चिमी, टोंगी, मनुआ, फुलसराय पंचायत को मिला कर गिद्दी थाना को बरकरार रखा जा सकता है.
गिद्दी कोयलांचल एक बड़ा क्षेत्र है. थाना यहां से हटेगा, तो इस क्षेत्र के लोग अपने को असुरक्षित महसूस करेंगे. बैठक में कहा गया कि आंदोलन के माध्यम से हम अपनी बातों को जनप्रतिनिधियों, प्रशासन व झारखंड सरकार तक पहुंचायेंगे. बैठक में आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गयी.
18 को बीडीओ को देंगे पत्र
इस मुद्दे को लेकर 18 सितंबर को गिद्दी व रैलीगढ़ा पंचायत के लोग डाड़ी बीडीओ को पत्र देंगे. आंदोलन को गति देने के लिए 19 सितंबर को पुन: बैठक आयोजित की जायेगी. 17 सितंबर को गिद्दी, रैलीगढ़ा सहित कुछ अन्य पंचायतों में लाउस्पीकर से प्रचार प्रसार किया जायेगा.
बैठक में प्रेमलता सिन्हा, अरूण कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, पी पांडेय, करूण सिंह, सत्येंद्र सिंह, शशिभूषण, हीरालाल गंझू, उत्तम वर्मा, दीपक झा, गुडू यादव, पी सिंह उर्फ बिल्ला, संत कुमार सिन्हा, सुदेश्वर लोहार, नरेश शर्मा, अरविंद कुमार, मुकेश सिंह, रवि वर्मा, चंदन सिंह, सुनील दूबे, बसंत सिन्हा, सियाराम सिंह, निशार अहमद, विकास सिंह, बसंत कुमार, मधुसूदन सिंह, मनोज सिंह, विजय सिंह, दीपू अखौरी, कुश कुमार महतो, देवनाथ महली, सचितानंद पांडेय, उमेश सिंह, अखिलेश सिंह, राजेश सिंह, अजीत प्रजापति आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement