पतरातू : पतरातू औद्योगिक क्षेत्र स्थित ओसाम मिल्क फैक्टरी में 28 जुलाई की रात हुए गोली कांड का उदभेदन पुलिस ने कर लिया है. मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
इस संबंध में डीएसपी वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उचरिंगा मोड़ के पास पेट्रोलिंग के दौरान वैगनआर कार से चार अपराधी मोबिन अंसारी, रफीक अंसारी, मो जलाल व मो यूसुफ अंसारी को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा वहीं से बाइक सवार मोबिन उर्फ पप्पू अंसारी को भी गिरफ्तार किया गया. इनके पास से दो कट्टा व 315 बोर की तीन गोली बरामद की गयी. पांच मोबाइल व बिना नंबर वाली दो बाइक भी बरामद की गयी है.
इस मामले में पूर्व में भी तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इनमें से मोबिन व रफीक ने कंपनी में दो करोड़ 56 लाख का ठेका भी लिया था.