रजरप्पा : रजरप्पा प्रोजेक्ट की खदान नंबर दो में सोमवार तड़के तीन बजे डंपर की चपेट में आने से मजदूर उपेंद्र महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वह कैटेगरी तीन में कार्यरत था. रात्रि पाली में ड्यूटी करने गया था. हादसे के कारण यहां लगभग सात घंटे तक काम ठप रहा.
घटना की सूचना मिलते ही विभिन्न ट्रेड यूनियनों के नेता व मृत मजदूर के परिजन पहुंचे. वाशरी पीओ आइसी मेहता व रजरप्पा थाना प्रभारी डोमन रजक भी पहुंचे. पीओ आइसी मेहता ने मृत मजदूर उपेंद्र के पुत्र अमित कुमार को नियुक्ति पत्र दिया. उसकेबाद उत्पादन कार्य शुरू हो पाया.
सात घंटे कीचड़ में दबा रहा शव
दुर्घटना के कारण लगभग सात घंटे तक मजदूर उपेंद्र का शव कीचड़ में दबा रहा. तब तक उत्पादन कार्य ठप रहा. समझौते के बाद शव को उठाया गया. पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सूचना पर खान सुरक्षा निदेशालय के निदेशक (डीजीएमएस) श्याम मिश्र घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घटना के संबंध में जानकारी ली. डय़ूटी पर मौजूद साथी मजदूरों से पूछताछ की. रजिस्टर की भी जांच की.