नयानगर (बरकाकाना) : अखिल भारतीय किसान महासभा के तत्वावधान में 30 सितंबर को रामगढ़ जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन होगा. रविवार को माले कार्यालय नयानगर में महासभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हीरा गोप ने पत्रकारों से कहा कि देश में आर्थिक संकट से गरीब किसान व मजदूर त्रहिमाम कर रहे हैं.
खाद्यान्न व महंगाई के कारण सभी देश वासी परेशान हैं. केंद्र सरकार कोई भी कारगर नीति बनाने में असफल है. उन्होंने मुख्यालय प्रदर्शन में किसान, मजूदर व बुद्धिजीवियों को भाग लेने की अपील की है. वहीं दूसरी तरफ महासभा जिलाध्यक्ष क्यामुद्दीन अंसारी ने पतरातू प्रखंड के पीरी व मसमोहना के लोगों के नाम बीपीएल सूची में अंकित करने की मांग की है.