21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टोल टैक्स वसूलने के खिलाफ डीसी को ज्ञापन

कार्रवाई नहीं होने पर टोल प्लाजा पर धरना देगा भाजयुमोरामगढ़. चुट्टूपालू वनखेता स्थित टोल प्लाजा पर टोल टैक्स वसूलने में की जा रही मनमानी के खिलाफ भाजयुमो रामगढ़ नगर ने रामगढ़ के उपायुक्त को आवेदन दिया है. भाजयुमो के रामगढ़ नगर अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटुस के हस्ताक्षर से दिये गये आवेदन में लिखा गया है […]

कार्रवाई नहीं होने पर टोल प्लाजा पर धरना देगा भाजयुमोरामगढ़. चुट्टूपालू वनखेता स्थित टोल प्लाजा पर टोल टैक्स वसूलने में की जा रही मनमानी के खिलाफ भाजयुमो रामगढ़ नगर ने रामगढ़ के उपायुक्त को आवेदन दिया है. भाजयुमो के रामगढ़ नगर अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटुस के हस्ताक्षर से दिये गये आवेदन में लिखा गया है कि पूर्व में स्थानीय वाहन मालिकों को छूट देने का निर्णय लिया गया था. लेकिन अब कर्मचारियों द्वारा मनमानी कर उन्हें छूट नहीं दी जा रही है. आवेदन में कहा गया है कि रामगढ़ निवासी वैसे लोगों को छूट नहीं दी जाती है, जिनके वाहन अन्य जिलों या राज्य से निबंधित हैं. जबकि वाहन मालिक रामगढ़ के स्थायी निवासी हैं. आवेदन में लिखा गया है कि कई बार हजारीबाग व रांची निबंधित वाहनों को भी छूट नहीं दी जाती है. इसे लेकर प्रतिदिन टोल प्लाजा पर वाहन मालिकों से बकझक होती है. टोल प्लाजा कर्मचारियों द्वारा लोगों से अभद्र व्यवहार किया जाता है. आवेदन में स्थानीय मालिकों को छूट दिलाने की मांग की गयी है. ऐसा नहीं होने पर भाजयुमो टोल प्लाजा पर धरना देगा. इसके बाद भी सुधार नहीं होने पर टोल प्लाजा जाम किया जायेगा. जाम में सवारी वाहनों को नहीं रोका जायेगा. आवेदन की प्रतिलिपि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री, सांसद हजारीबाग, एसपी रामगढ़, एसडीओ रामगढ़ , थाना प्रभारी रामगढ़ तथा परियोजना निदेशक एनएचएआइ रांची को भी प्रेषित की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें