संदर्भ : हजारीबाग कोर्ट परिसर में सुशील श्रीवास्तव व उसके दो साथियों की हत्या.रामगढ़. शहर के कुछ युवक दो जून को कुछ कार्य के लिए हजारीबाग कोर्ट गये हुए थे. उसी दिन कोर्ट परिसर में गोलीबारी हुई थी. गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव और उसके दो साथियों की हत्या कर दी गयी थी. प्रत्यक्षदर्शी युवकों ने जो देखा उसके अनुसार कोर्ट परिसर में सुशील श्रीवास्तव के पहुंचते ही उसके गैंग के लोग सक्रिय हो गये थे. सुशील को हाजत से जब कोर्ट की ओर ले जाया जा रहा था तभी बम फटा तथा साथ चल रहे ग्यास खान व कलाम ने सुशील श्रीवास्तव के सामने आकर उसे घेर लिया. इस क्रम में ग्यास खान ने अपने पास से माउजर निकाला व फायर भी किया. लेकिन हमलावर के एके 47 से अंधाधुंध चली गोली ग्यास खान व कलाम को लगी और वे गिर पड़े. इसके बाद एके 47 धारी व सुशील श्रीवास्तव आमने-सामने हो गये. एके 47 धारी द्वारा चलायी गयी गोली सुशील को छलनी कर गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोली चलने के बाद सुशील श्रीवास्तव गिर पड़ा तथा वहां अफरा-तफरी मच गयी. एक बारगी पुलिस वाले भी दौड़े. लेकिन एके 47 धारी द्वारा पेड़ों पर गोली चलाये जाने के बाद वे पीछे हट गये. गोली चलानेवाले अपराधियों में से एक को पांव में गोली लगी थी. वह कोर्ट की दीवार फांदने के लिए दीवार पर चढ़ा, लेकिन लटक गया. एक अन्य अपराधी ने उसे धक्का देकर दीवार पार कराया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुशील श्रीवास्तव को गोली लगने तथा हमलावरों के भाग जाने के बाद लगभग 30-35 लोग वहां जुट गये, जो सुशील श्रीवास्तव के लोग थे.
BREAKING NEWS
बाक्स में) हमले के वक्त ग्यास ने भी चलायी थी गोली
संदर्भ : हजारीबाग कोर्ट परिसर में सुशील श्रीवास्तव व उसके दो साथियों की हत्या.रामगढ़. शहर के कुछ युवक दो जून को कुछ कार्य के लिए हजारीबाग कोर्ट गये हुए थे. उसी दिन कोर्ट परिसर में गोलीबारी हुई थी. गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव और उसके दो साथियों की हत्या कर दी गयी थी. प्रत्यक्षदर्शी युवकों ने जो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement