कुजू : सांडी पंचायत के बजरमरी मांझी थान में सोमवार को धूमधाम से करमा पर्व मनाया गया. देर रात परंपरागत तरीके से करम डाल की पूजा अर्चना की गयी. बहनों ने भाइयों की लंबी आयु के लिए करम देव से आर्शीवाद मांगा.
गांव के मांझी हड़ाम नंदू मांझी ने संथाली परंपरा के अनुसार महिलाओं से करम डाल की पूजा अर्चना करवायी. करमा व धरमा दोनों भाइयों की कथा कही गयी. सोमवार को दिन भर युवक –युवतियों ने अखाड़ा में झूमर नृत्य किया.
मौके पर मुख्य रूप से पंसस मुंशी मांझी, वार्ड सुषमा देवी, लखीराम मांझी, बाबूलाल मरांडी, विराम मांझी, पूरन मांझी कमेटी के अध्यक्ष मोहन मांझी, राजेंद्र मांझी, सचिव डब्लू मांझी, सोधन मांझी, नंदू मांझी, राधव, पुशन, किशुन, किशुन महतो, भुवनेश्वर महतो, रामकुमार, फे टा मांझी, सुखदेव मांझी, बासुदेव मांझी, सोमर मांझी आदि ग्रामीणों ने सहयोग किया.