रामगढ़ एसपी डॉ एम तमिलवाणन के निर्देश पर डीएसपी दीपक कुमार के नेतृत्व में रविवार को सारूबेड़ा से अवैध कोयले से लदे दो ट्रकों को जब्त किया गया. उन्होंने दोनों ट्रकों के चालकों को भी गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि ट्रक (जेएच 02जे/5411 व डब्लूबी 23बी/4611) पर कोयला लाद कर ले जाया जा रहा था. इसकी सूचना एसपी को दी गयी. एसपी ने इसकी जानकारी डीएसपी को देते हुए ट्रकों को जब्त करने का आदेश दिया.
डीएसपी ने कार्रवाई करते हुए कुजू ओपी के सअनि अब्दुल्ला खान व रमेश शर्मा के सहयोग से उक्त दोनों ट्रकों को सारूबेड़ा के समीप से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार चालकों में दाउद (थाना रोहतास) के धनजीत सिंह व बक्सर सारंग के सिकंदर शामिल हैं. ट्रक पर 18 टन व दूसरे ट्रक पर 22 टन अवैध कोयला लदा है.
वहीं, रात्रि गश्ती के दौरान कुजू ओपी के सअनि जीतेंद्र कुमार सिंह द्वारा गश्ती के दौरान तोपा से अवैध स्टीम कोयला लाद रहे ट्रक को पकड़ा गया. उस पर करीब तीन टन स्टीम कोयला लदा है. जानकारी के अनुसार, सीजीडब्लू 04डीएल/8154 पर अवैध कोयला लादने की सूचना श्री सिंह को मिली थी. इस संबंध में कुजू पुलिस ने तोपा के इसलाम, मेहताब, राजू मियां, बबलू मियां व हुवाग के अकबर, मंगरा मुमताज के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.