रामगढ़ : सिविल सजर्न कार्यालय, रामगढ़ में आठ मई को जिला स्वास्थ्य की मासिक समीक्षा बैठक सीएस डॉ विजय कुमार भगत की अध्यक्षता में हुई.
इस दौरान सीएस ने बताया कि 13 मई को उपायुक्त कक्ष व 31 मई को धनबाद में प्रमंडलीय बैठक होगी. उन्होंने सरकार द्वारा सभी प्रखंडों में चल रही स्वास्थ्य सेवा के संबंध में भौतिक व वित्तीय तैयारी पूरा करने को कहा. उन्होंने सभी सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों से कहा कि वे अपने लक्ष्य को हासिल करें. डॉ भगत ने एनआरएचएम द्वारा दी जानेवाली सभी सेवाओं की जानकारी ली.
मौके पर एसीएमओ डॉ ए एक्का, डॉ ठाकुर मृत्युंजय कुमार सिंह, डॉ वंदना गौड़, डॉ शोभना टोप्पो, डॉ दमयंति कश्यप, प्रदीप कुमार सिन्हा, मो जाहिद, तारापद कोयरी, सुजाता प्रियंवदा दास, संजीत कुमार, कुमारी सुप्रिया, साजिद आदि उपस्थित थे.