24 गिद्दी 1-पत्रकारों से बात करते राजेंद्र प्रसाद सिंहगिद्दी (हजारीबाग). झारखंड के पूर्व मंत्री सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास स्थानीय नीति घोषित करने में सफल रहेंगे. इसमें अब शक की गुंजाइश नहीं रह गयी है. स्थानीय नीति बनाने के लिए कांग्रेस-झामुमो की सरकार ने बहुत हद तक कार्य पूरा किया था. समय रहता, तो स्थानीय नीति हमारी सरकार ही घोषित कर देती. स्थानीय नीति झारखंड गठन के बाद ही बन जानी चाहिए थी. जनता और सरकार की मानसिकता के कारण ही यह नीति अब तक नहीं बन पायी है. हालांकि पिछली सभी सरकारें भी इसके लिए कसूरवार हैं. उक्त बातें श्री सिंह ने शुक्रवार को गिद्दी में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि झारखंड के हर विभाग में लाखों पद रिक्त है. बहाली नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश की बड़ी पार्टी है. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन कमजोर रहा है, तो इसके लिए हम जैसे उम्मीदवार ही दोषी हैं. पार्टी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को भूमि अधिग्रहण अध्यादेश हर हाल में वापस लेना होगा. यह अध्यादेश जनहित में नहीं है. कोयला उद्योग में अब 58-59 वर्ष की उम्र में कार्यरत महिलाएं अपने लड़के को नौकरी दे सकती हैं. इसकी प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी. उन्होंने कहा कि इंटक का राष्ट्रीय महाधिवेशन जल्द ही दिल्ली में होने वाला है. इसकी तिथि अभी निर्धारित नहीं की गयी है. मौके पर मासस के वरिष्ठ नेता मिथिलेश सिंह, भाजपा के कुमार महेश सिंह, राकोमसं के सत्येंद्र सिंह, रामकुमार सिंह, मनोकामना सिंह, विनोद सिंह, केशव राय, सतीश चौधरी, इदू अंसारी आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
रघुवर सरकार स्थानीय नीति घोषित करने में सफल होगी : राजेंद्र
24 गिद्दी 1-पत्रकारों से बात करते राजेंद्र प्रसाद सिंहगिद्दी (हजारीबाग). झारखंड के पूर्व मंत्री सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास स्थानीय नीति घोषित करने में सफल रहेंगे. इसमें अब शक की गुंजाइश नहीं रह गयी है. स्थानीय नीति बनाने के लिए कांग्रेस-झामुमो की सरकार ने बहुत हद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement