18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूर हित में आंदोलनकरेगी यूनियन : सनत

23बीएचयू-4-बैठक में शामिल लोग.यूनियन का नौवां अधिवेशन तीन मई को.भुरकुंडा. दि झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन बरका-सयाल क्षेत्रीय समिति की बैठक गुरुवार को सौंदा डी के कैंटीन घर में हुई. इसकी अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष सुखदेव प्रसाद ने की. संचालन क्षेत्रीय सचिव नीलकंठ प्रसाद ने किया. बैठक में यूनियन के महामंत्री सनत मुखर्जी ने कहा कि मजदूर […]

23बीएचयू-4-बैठक में शामिल लोग.यूनियन का नौवां अधिवेशन तीन मई को.भुरकुंडा. दि झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन बरका-सयाल क्षेत्रीय समिति की बैठक गुरुवार को सौंदा डी के कैंटीन घर में हुई. इसकी अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष सुखदेव प्रसाद ने की. संचालन क्षेत्रीय सचिव नीलकंठ प्रसाद ने किया. बैठक में यूनियन के महामंत्री सनत मुखर्जी ने कहा कि मजदूर हित में हमारा आंदोलन आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि मजदूरों के अधिकारों पर हो रहे हमले चिंतनीय है. हम मजदूरों के साथ खड़े हैं. उन्हें अधिकार दिलाने के लिए हम सदैव संघर्ष करेंगे. कार्यकारी अध्यक्ष महेश्वर साहू ने कहा कि प्रबंधन द्वारा कोयला मजदूरों का शोषण करते हुए उनके अधिकारों का हनन किया जा रहा है. यूनियन कोयला उद्योग के निजीकरण, बाजारीकरण के खिलाफ है. श्री साहू ने कहा कि तीन मई को यूनियन का नौवां अधिवेशन लोदाना क्षेत्र धनबाद में आयोजित किया जायेगा. इसमें बरका-सयाल क्षेत्र से बड़ी संख्या में यूनियन से जुड़े लोग पहुंचेंगे. बैठक में केके प्रसाद, भुन्नू सिंह, महेंद्र सिंह, राजू मल्होत्रा, नरेश मुंडा, मन्नु दास, विंदेलाल मिस्त्री, आरपी राणा, अर्जुन महतो, मो शहनवाज, मनोज कुमार, रवि गिरी, महावीर राम, रामस्वरूप यादव, कैलाश साव, असलम अंसारी, विजय कुमार राम, रामदेव महतो, सुजीत डोम, विजय राम आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें